उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ एक ऐसा संगठन जो जमीन से जुड़ा है जिसमे २,१०,००० मान्यता प्राप्त प्रायमरी एवं जूनियर हाई स्कूल हैं जिसमे २१,००,००० कर्मचारी लगभग १,५०,००० प्रबंधक २,५०,००,००० बच्चे ५०,००,००० अभिभावक और उनके परिवार के १० के हिसाब से वोट की गणना की जाये तो लगभग ७,००,००,००० वोट संगठित किया जा रहा हैं विगत २० वर्षो से इतने लोग उत्तर प्रदेश सरकार से पीड़ित है जिनकी अगुवाई संघ ने करना शुरू किया है और सारे बच्चों को मिड - डे - मिल , पुस्तक , परिधान आदि तथा सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को वेतन दिलाने का संघर्ष शुरू किया है विगत २० वर्षों में उत्तर प्रदेश लूट चुका है संघ ने २०१२ विधान सभा इलेक्शन को लक्ष्य माना है इसके पूर्व कोई पार्टी या तो शिक्षको की मांग पूरी करे या करावे और इनका समर्थन हाशिल करे या ये सब मिल कर अपनी खुद की सरकार बनाकर अपनी मांग पूरी कर लेंगे
Thursday, October 7, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment